चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के भरे जाएंगे फार्म, तिथि एवं स्थल का हुआ चयन

रीवा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना का आवेदन फार्म 25 मार्च से भरना प्रारंभ हो जाएगा। जहां योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह 1000 रूपये डायरेक्ट उनकी अकाउंट में पहुंचेगा। योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अधिकारी कर्मचारी जमीनी स्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल एवं प्रभारी सीएमओ संजय सिंह द्वारा समस्त वार्डों में स्थलों का चयन किया जा चुका है जहां अब कैंप लगाकर सभी पात्र लोगों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। वही प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु सक्षम कर्मचारियों को कंप्यूटर, कैमरा, विद्युत सप्लाई, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, टेंट कुर्सी सहित समस्त आवश्यक चीजों के पूर्ति हेतु जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार समस्त वार्डों में उक्त कैंप 2-2 दिवस का रखा गया जो 30 दिनों में पूर्ण होगा। इस दौरान पात्र बहनों द्वारा दिये गए आवेदन फार्म को ऑनलाइन कर लाइव फोटो अपडेट की जाएगी और एक प्रति रिसीविंग प्रमाण स्वरूप उपलब्ध करवाने के भी निर्देश है। 


इन स्थलों पर वार्डों के अनुसार लगेगा कैंप

बता दें कि वार्ड क्रमांक- 01 के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर दिनांक 25-26 मार्च, वार्ड क्रमांक-02 के लिए संस्कृत पाठशाला 27-28 मार्च, वार्ड क्रमांक-03 के लिए मंगलम भवन हनुमान मंदिर 29-31 मार्च, वार्ड क्रमांक-04 के लिए कन्या प्राथमिक पाठशाला 1-2 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-05 के लिए पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण 3-4 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-06 के लिए 5-6 अप्रैल, वार्ड क्रमांक- 07 हेतु नगर परिषद कार्यालय 7-8 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-09 एनएसपीजी कॉलेज ग्राउंड 11-12 अप्रैल, वार्ड क्रमांक 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बॉर्डर 13-14 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-11 एनएसपीजी कॉलेज ग्राउंड 15 एवं 16 अप्रैल, वार्ड-12 सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल 17-18 अप्रैल, वार्ड-13 आंगनवाड़ी केंद्र 19-20 अप्रैल, वार्ड-14 आंगनवाड़ी केंद्र 21-22 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-15 कृषि उपज मंडी बघेड़ी 23-24 अप्रैल को रखा गया है।


इन्हें रखा गया अपात्र की श्रेणी में

लाड़ली बहना योजना में ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक है। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभागों में पदस्थ हो अथवा पेंशन प्राप्त किया जा रहा। जो भारत सरकार व राज्य सरकार के किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपये अथवा उससे अधिक की राशि प्राप्त करता है। जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा पूर्व भूतपूर्व सांसद विधायक हो। जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा चयनित मनोनित अध्यक्ष संचालक सदस्य हो। जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि हो (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर)। जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। जिन परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन हो।

आवेदन से पूर्व क्या करना होगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए सभी 23 से 60 वर्ष के बीच की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाओं को सबसे पहले अपने समीप स्थित Mponline/CSC सेंटर में जाकर अपनी समग्र id का निःशुल्क Ekyc कराना होगा। महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना जरूरी है। बैंक खाता आधार लिंक हो व बैंक खाता DBT active हो इसके लिये संबंधित बैंक में dbt का फॉर्म भरा जा सकता है। राशन केंद्रों में पहुंचकर अपना ईकेवाईसी जैसे गाइडलाइनों के पूर्ण करने पर ही आप लाड़ली बहना योजना का आवेदन कर पाएंगे।

पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी सुविधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में लागू की गई सबसे महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के समस्त कार्य नि:शुल्क रखा गया है एवं सारा खर्च मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाया जा रहा व किसी भी प्रकार से अवैध वसूली करने की शिकायत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

विज्ञापन :- 













टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप