चाकघाट हनुमान मंदिर के पास घर का टूटा ताला, पचास हजार रूपये के करीब हुई चोरी
रीवा। चाकघाट बाजार के हनुमान मंदिर के पास अज्ञात चोरों ने सुनें घर का ताला चटकाते हुए एक बार पुनः भय का वातावरण निर्मित कर दिया है। चोरी की पूरी घटना वार्ड क्रमांक दो स्थित सुनीता वर्मा के घर में घटित हुई है जो घर में अकेली रहा करती थी। पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार वह विभिन्न घरों में बर्तन मांजने का कार्य करती है एवं बहन के मृत्यु के पश्चात 15 मार्च को रीवा दसवीं में शामिल होने गई हुई थी। 18 मार्च को रात्रि नौ बजे के करीब घर पहुंचने पर घर ताला टूटा हुआ पाया गया। वहीं घर के अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरे हुए मिले इसके साथ ही कुछ कीमती सामान पायल, चांदी के सिक्के, मोबाइल, कान के टॉप्स, चांदी का चुल्ला सहित करीब पचास हजार रूपये का सामान पार कर दिया गया है। जिसके संबंध में रात्रि ही पहुंचकर थाना चाकघाट में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता सुनीता वर्मा कहना है कि वह घर में अकेली रहती हैं एवं इस प्रकार से किसी दिन उसके साथ भी अप्रिय घटना होने की संभावना है। बता दें कि उक्त वार्ड के आसपास चोरी की वारदात के साथ-साथ चोरी के प्रयास की कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। वार्ड के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में कई युवक प्रतिबंधित महंगे नशे का सेवन करते हैं व उनकी गतिविधियां संदिग्ध रहती हैं। वर्तमान समय में चाकघाट पुलिस की सक्रियता भी कमजोर है। थानों में स्टाफ की कमी होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पीड़िता द्वारा पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने मांग की है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें