चाकघाट के डाकघर में आधार संबंधित सेवाएं पुनः हुई प्रारंभ, खबर का हुआ असर

रीवा-चाकघाट नगर के डाकघर में आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सेवाएं पुनः प्रारंभ कर दी गई है। जिससे आधार निर्माण व आधार कार्ड में निर्मित त्रुटियों का सुधार का लाभ क्षेत्रीय लोग प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि एक माह पूर्व डाकघर में निर्मित अव्यवस्थाओं के साथ ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं पर प्रमुख्ता के साथ खबर का प्रकाशन किया गया था जिससे अब खबर का असर देखने को मिल रहा है। निर्मित अव्यवस्थाओं पर लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से भी सवाल किए जा रहें थे। जहां अधिकारियों द्वारा अव्यवस्थाओं पर सुधार लाने हेतु भरोसा दिलाया गया था। वर्तमान समय में विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ शासकीय-अशासकीय कार्यों के लिए आधार कार्ड पूरी तरह से अनिवार्य हो चुका है। जिससे आधार कार्ड में त्रुटियों का सुधार करवाने व नए आधार कार्ड निर्माण करवाने हेतु लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। इसके साथ ही प्राइवेट लोगों द्वारा अवैध रूप से कमाई करते हुए जनता जनार्दन का जमकर शोषण कर रहे थे। डाकघर में उक्त सेवा शुरू होने के पश्चात एक बार पुनः सुविधाओं का लाभ लेने हेतु लोग पहुंचना प्रारंभ कर दिए हैं। डाकघर व जिले के अधिकारियों को फिलहाल एक और पहल करने की आवश्यकता है जिससे कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता लाई जा सकें। डाकघर के बाहर आधार कार्ड से संबंधित अलग-अलग सुविधाओं के नाम पर लगने वाली राशि सूची व जरूरत के हिसाब से लगने वाले दस्तावेजों के संबंध में बैनर पंपलेट चस्पा किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को सुविधाएं प्राप्त करने में सरलता मिल सकें।


विज्ञापन :-

टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप