कल त्योंथर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, यह है वजह

रीवा। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कसना प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं द्वारा जमीनी स्तर को मजबूत करने हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। चुनाव से पूर्व जनता जनार्दन की समस्याओं पर आवाज उठाना और भ्रष्टाचार विकास के मुद्दों को लेकर जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह 12 मार्च को त्योंथर में आ रहें है। बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 10 मार्च को सतना पहुंचे थे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के बीच बैठक करते हुए उनके अंदर ऊर्जा भरने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही चुनाव की रणनीति तैयारियों एवं स्थिति से रूबरू हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रीवा जिले में आज कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सभा को संबोधित करना है। वही कल 12 मार्च को 10 बजे के करीब मनगवां में निर्धारित बैठक में शामिल होने के पश्चात दोपहर 2 बजे त्योंथर गुलाला मैदान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक चर्चा कर प्रयागराज की ओर प्रस्थान किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आगमन पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाशंकर सिंह पटेल द्वारा संगठन की बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने अपील की है।


विज्ञापन :-












टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप