25 मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना का फार्म, कलेक्टर ने दिया यह आदेश

रीवा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना में 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने उनके एकल बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र महिला के पास समग्र आईडी तथा आधार संख्या से जुड़े सिंगल बैंक खाता होना आवश्यक है। जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के केवाईसी अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी नि:शुल्क होगी। इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से अपने सेंटर के बाहर इस आशय का बोर्ड तत्काल लगाने को कहां है कि कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी अपडेशन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। जो महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर में लाड़ली बहना योजना की केवाईसी के लिए जा रही हैं वे किसी तरह का भुगतान न करें। यदि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक केवाईसी अपडेट करने के लिए राशि की माँग करता है तो निकटवर्ती एसडीएम कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय को इसकी सूचना दें। संबंधित के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


विज्ञापन :-

टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप