चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पानी को लेकर घर-घर मचा हाहाकार, यह है वजह
रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछले 24 घंटे से पानी को लेकर घर-घर मचा हाहाकार,... जहां पानी की सप्लाई बंद होने से पीने योग्य शुद्ध पेयजल के साथ-साथ अन्य जरूरी कार्यों में लोगों को बेहद समस्याओं से करना पड़ रहा है सामना,... वही सप्लाई बंद होने की वजह वार्ड क्रमांक-12 स्थित पंप हाउस के मोटर पंप जल जाने की बात आ रही है सामने जहां सुधार कार्य जारी है,... जानकारी मिली है कि मोटर पंप के सुधार पर सप्लाई का जिम्मा लिए ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है,... फिलहाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ रूपाली द्विवेदी के निर्देश पर मोटर पंप का सुधार करने के हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने के साथ विभिन्न वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई जारी रखी गई है,... पानी सप्लाई चालू करने की बात की जाए तो 4 से 5 घंटे लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है। पूरे मामले में नगर के लोगों द्वारानगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल एवं नगर परिषद सीएमओ रूपाली द्विवेदी से जल्द सप्लाई चालू करने की मांग करी है।
लोगों ने समझा पानी का महत्व
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से भले ही पाने की संकट घर-घर उत्पन्न हो गई हो परंतु जहां लोगों द्वारा पानी की महत्व को नहीं समझ पा रहे थे एवं यूं ही नालियों सहित विभिन्न प्रकार से व्यर्थ किया जा रहा था उन्हें आज पानी की एक-एक बूंद का महत्व समझ में आ रहा है,... पानी की सप्लाई बंद होने से कई वार्डों में तस्वीर इस प्रकार से सामने आई कि बच्चों से लेकर घर के अन्य सदस्यों द्वारा हैंडपंप इत्यादि से पानी ढोते हुए नजर आ रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें