त्योंथर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय गौरव यात्रा का आज हुआ शुभारंभ,

रीवा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत त्योंथर में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया है। जहां त्योंथर के विश्राम गृह प्रांगण से जनपद अध्यक्ष मीनू आदिवासी, संयोजक बृजलाल कोल, बिरसा मुंडा विचार मंच के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा प्रारंभ से पूर्व सभा को संबोधित करने के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय और उनके उपलब्धियों पर अपने विचारों को साझा किया। वहीं मीडिया से रूबरू होने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि पूरा कार्यक्रम बिरसा मुंडा विचार मंच के बैनर तले संपन्न हो रहा है जहां आज यात्रा का शुभारंभ करते हुए विधानसभा के समस्त पंचायतों में निर्धारित समय के अनुसार रात्रि विश्राम सहित भ्रमण कर 21 नवंबर को इसी प्रांगण में समापन किया जाना है। वही भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी बनाई गई है जो भ्रमण के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में दिखाते हुए उनके संघर्षों एवं कार्यों से लोगों को अवगत कराने का उद्देश्य रखा गया है। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अंजना सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर जीना कोल, तुर्कागोदर ग्राम पंचायत सरपंच निर्मला देवी, मंडल अध्यक्ष समीर सिंह, युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमित सिंह, उपसरपंच रक्सहा सूरज सिंह बघेल, जनपद सदस्य संतोष कोल, मार्तंड सिंह, अमरनाथ सोनी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है।


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप