डूबने की आशंका पांच दिनों से नदी में चल रहा था तलाश, 50 किलोमीटर दूर प्रयागराज में जीवित अवस्था पर मिला युवक
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र के बरूआ गांव स्थित टमस नदी में डूबने की आशंका पर जहां बीते 5 दिनों से अमिलकोनी गांव निवासी मुकेश केवट उम्र करीब 35 वर्ष की तलाश चल रही थी। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक पटेल, उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले, ईएसआई लंकेश वर्मा सहित पूरी टीम के कड़ी मेहनत के उपरांत प्रयागराज के नैनी से जीवित अवस्था पर दस्तयाब किया है जिसे परिजनों के हवाले सुपुर्द कर दिया गया एवं युवक की मानसिक हालत कमजोर होने के साथ ही घर में विवाद जैसी बात सामने आ रही है जिसके उपरांत ऐसी स्थिति निर्मित हुई,... बता दें कि युवक 18 अक्टूबर की सुबह बरूआ नदी नहाने गया हुआ था जहां घाट पर ही कपड़े मोबाइल सहित अन्य सामग्रियां बरामद होने से नदी में डूबने की आशंका जताई गई थी एवं 5 दिनों से पुलिस बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया था। वहीं संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल किए जाने के पश्चात बड़ी सफलता मिली।
विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें
ईशू केशरवानी (पत्रकार) मो. 9074173551
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें