विभव जायसवाल बने नगर के युवा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान पार्षदों में दिखा टकराव
चाकघाट नगर परिषद में आज गर्मजोशी के साथ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ है जहां दोनों सीटें भाजपा के कब्जे में आई है,... जहां अध्यक्ष विभव जायसवाल तो उपाध्यक्ष प्रतिमा सतीश गुप्ता को बनाया गया है,... बता दें कि अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी से विभव जायसवाल एवं निर्दलीय से दिनकर सिंह द्वारा नामांकन किया गया था जहां पार्षदों द्वारा मतदान के उपरांत दिनकर सिंह को 4 मत एवं विभव जायसवाल को 11 मत प्राप्त हुए थे,... वही उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से प्रतिमा सतीश गुप्ता एवं निर्दलीय से विजय गुप्ता द्वारा नामांकन किया गया था जहां मतदान के उपरांत एक वोट इनवैलिट होने पर दोनों उम्मीदवारों को 7-7 मत प्राप्त हुए थे जिस पर लाट (लकी ड्रा) कराए जाने पर प्रतिमा सतीश गुप्ता को बहुमत प्राप्त हुआ,... बता दें कि भाजपा के खाते में दोनों सीटें जाने के उपरांत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया जहां नगर में डीजे आतिशबाजी की धूम पर पूरे नगर में विजय जुलूस निकाली गई,... इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक श्यामलाल द्विवेदी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक, जिला कार्यसमिति सदस्य कौशलेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष माया सिंह, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सरोज तिवारी, त्योंथर मंडल अध्यक्ष राजनारायण तिवारी, रायपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता गण एवं समर्थक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही
उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा पार्षदों में दिखा टकराव
बता दें कि चुनाव के दौरान नगर में बीजेपी को 8 सीटें प्राप्त हुई हैं जहां अध्यक्ष चुनाव में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का भी समर्थन मिला एवं उपाध्यक्ष पद चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के पार्षदों के अंदर भारी टकराव जनता जनार्दन की बीज देखने को मिला जिसकी वजह से कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया,... वही नाराजगी इस कदर देखी गई की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिये गए जिस पर पार्टी की वरिष्ठ नेता द्वारा कमियों पर सुधार एवं मंथन का भी आश्वासन दिया गया
सराहनीय पल
जवाब देंहटाएंशेयर
जवाब देंहटाएं