त्योंथर : फेसबुक पर हुई दोस्ती, युवती ने टमस नदी में छलांग लगाकर दी जान, आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

त्योंथर- एक सप्ताह पूर्व चाकघाट के टमस नदी में युवती के छलांग लगाने एवं मृत्यु होने के उपरांत जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी,... वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर 1 सप्ताह की कड़ी मेहनत व जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है व युवती द्वारा उठाए गए कदम से चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर द्वारा टीम के साथ मिलकर पर्दा उठा दिया गया है,... युवती द्वारा टमस नदी में छलांग लगाकर उठाए गए आत्महत्या जैसे कदम के पीछे शामिल आरोपी को पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित बारा थाना के खौरिया गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया व पूछताछ के उपरांत न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया,... घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को 19 वर्षीय युवती द्वारा चाकघाट के टमस नदी पुल से नदी में छलांग लगा ली थी एवं युवती को डूबते हुए देख स्थानीय सहित पुलिस की सहायता से युवती को बाहर निकालते हुए तत्कल इलाज हेतु अस्पताल की ओर लेकर भागे थे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आगे कार्रवाई करते हुए युवती की पहचान रीवा के लालगांव थाना के रूप में की थी,... जांच के उपरांत गिरफ्तार हुए आरोपी आशीष विश्वकर्मा पिता प्राणनाथ विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष द्वारा पूरी घटना में पुलिस को अवगत कराया जिससे पुलिस द्वारा धारा 306 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया,... मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से युवक एवं युवती के बीच दोस्ती हुई थी तथा दोनों के बीच संपर्क बना हुआ था,... बीते दिवस चाकघाट में दोनों के बीच मुलाकात के उपरांत युवती ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जिसपर पुलिस ने युवक द्वारा प्रताड़ित करने के पश्चात आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कही गई,.... पूरे मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक लंकेश वर्मा, प्रधान आरक्षक तुलसीदास, आरक्षक बालेंद्र कुमार बिंद, अनूप सिंह, विजय कुमार वैश्य, सोनू सिंह की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही

टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप