प्रयागराज से पकड़े गए टाइमर बम प्लांट करने वाले तीनों आरोपियों को न्यायालय से भेजा गया जेल
बीते दिवस सोहागी पुलिस द्वारा प्रयागराज से पकड़े गए टाइमर बम प्लांट करने वाले तीनों आरोपियों को न्यायालय से भेजा गया जेल,... पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान चल रहे थे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ जहां कई राज खुल कर आए हैं सामने,... बता दें कि उक्त आरोपियों द्वारा 5 वर्षों से अत्यधिक समय से डमी बम का इस्तेमाल कर पैसों के खातिर उत्तरप्रदेश में दहशत फैलाया जा रहा था,... वहीं आरोपियों द्वारा की गई फिरौती की रकम न मिलने पर एमपी को अपना टारगेट बनाया जहां रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर बनाई गई टीम ने 1 माह के अंतराल में कड़ी मेहनत और खोजबीन के उपरांत घटना में शामिल सभी आरोपियों को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले से ही गिरफ्तार किया था,... घटना में शामिल मास्टरमाइंड मैकेनिकल इंजीनियर दिनेश उर्फ दीपक दुबे निवासी मेरठ यूपी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उत्तरप्रदेश सरकार से 8 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी,... फिलहाल रिमांड के दौरान आरोपियों से आईबी एटीएस सहित अन्य एजेंसियों ने पूछताछ की है व बैंक खातों के भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं,... जानकारी यह भी सामने आई है कि उक्त आरोपियों से आतंकवादी संगठनों से संबंध जोड़ा जा रहा था परंतु जांच एवं पूछताछ में उक्त बातों की पुष्टि नहीं हुई है
ईशू केशरवानी (युवा पत्रकार) ✍️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें