अभी तो ट्रेलर हुआ था पिक्चर अब शुरू होगा- कमांडो अरूण गौतम
त्योंथर। भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत बीते रविवार को पंजाब में सेना के जवानों द्वारा त्योंथर के माटी में जन्मे कमांडो अरुण गौतम का बड़े ही धूमधाम और बाजेगाजे के साथ से किया विदाई समारोह, वही आज 1 बजे के करीब प्रयागराज से अपने काफिले के साथ चाकघाट बॉर्डर पर पहुंचने के उपरांत हर्ष हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर केवी शुक्ला व उनके प्रशंसकों द्वारा कमांडो अरुण गौतम का किया जाएगा स्वागत,... इसके साथ ही 2 बजे के करीब रायपुर मोड़ पर किसानों एवं स्थानीय द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का रखा गया है कार्यक्रम,... बता दें कि कमांडो अरुण कुमार गौतम जिसप्रकार से सेना में डियूटी के दौरान रहते हुए क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता के हित में पत्राचार से लेकर धरना प्रदर्शन कर उनके आवाजों को उठाने का लगातार प्रयास किया है ठीक उसी प्रकार क्षेत्र में उनके प्रशंसक बढ़ रहें हैं,... कमांडो अरुण कुमार गौतम का कहना है कि अभी तो ट्रेलर हुआ था पिक्चर अब शुरू होगा, उन्होंने कहां राजनीति नहीं जनता की सेवा करना पसंद है,... कमांडो अरुण गौतम का दावा है कि क्षेत्र की समस्याओं एवं भ्रष्टाचार को सुधार करने हेतु हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार हैं।
Ham aapke sath Hain
जवाब देंहटाएंदेश की सेवा पूर्ण समर्पण कर समाज की सेवा को शेष जीवन को समर्पित कर प्रतिज्ञा पूर्वक अग्रसर भाई कमांडो सेना प्रमुख अरुण गौतम जी का हृदय से स्वागत वंदन अभिनंदन, ईश्वर से प्रार्थना है कि समाज सेवा के लिए उन्हें अपार शक्ति प्रदान करें
जवाब देंहटाएंजय कमांडो, जय कमांडो सेना,