कमांडो एक बार फिर विद्युत विभाग को घेरने की तैयारी में जुटे, सौंपा ज्ञापन
युवा पत्रकार ईशू केशरवानी की कलम से ✍️
रीवा। जिले के त्योंथर रायपुर सब स्टेशन अंतर्गत निर्मित बिजली की समस्याओं को लेकर कमांडो अरुण गौतम एक बार पुनः विद्युत विभाग को घेरने की तैयारी में जुट गए... मिली जानकारी के अनुसार घेराव के संबंध में बीते सोमवार को समस्याओं के साथ चेतावनी पत्र एसडीएम के नाम तहसीलदार बी.डी. नामदेव को सौंप दिया है... बता दे कि एक माह पूर्व भी समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने रायपुर मोड़ स्थित सड़क पर चक्का जाम कर दिया था एवं 24 घंटे बाद ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात और आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ था, ज्ञापन में कमांडो अरुण कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि उक्त आश्वासन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है जिसको लेकर एक बार पुनः 18 अक्तूबर को विद्युत विभाग कार्यालय त्योंथर में धरना प्रदर्शन के लिए एकत्रित हो रहे हैं। ज्ञापन में मुख्य रूप से रायपुर सोनौरी के सब स्टेशन की क्षमता 5 एमबीए से बढ़ाकर 8 एमबीए करने के साथ ही जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने एवं विद्युत संबंधित निराकरण हेतु विभाग द्वारा समस्या निवारण कैंप लगाने, जनपद पंचायत त्योंथर एवं जवा के समस्त किसानों एवं ग्रामीण को शहर की भांति उचित रेट पर बिजली उपलब्ध करवाने, लंबे समय से जर्जर/लूज विद्युत पोल केबल तार की मरम्मत करने, क्षेत्र में पदस्थ समस्त बिजली कर्मचारियों को अन्य स्थान में स्थानांतरण करने जैसी मांग शामिल है।
मैहर विधायक ने समस्याओं पर प्रदेश सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश से जुड़े विंध्यप्रदेश को पुनः निर्माण किए जाने की मांग को लेकर बीते सोमवार को जनजागरण यात्रा हेतु त्योंथर पहुंचे मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और विंध्य प्रदेश बनाने में मांग पर सभी से सहयोग की अपील की। बता दे कि भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर जोरशोर से टीम के साथ संघर्ष कर रहे हैं और क्षेत्र की समस्या और आवश्यकताओं पर प्रदेश की भाजपा सरकार की कमियों का बखान कर रहे हैं... मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के त्योंथर आगमन पर अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा, कमांडो अरुण गौतम, डॉक्टर रोहित तिवारी, अखिलेश मिश्रा, प्रवीण शर्मा, लालजी केशरवानी, यज्ञनारायण, गौरीशंकर केशरवानी, सोनू गौतम सहित अन्य सहयोगियों ने जोरदार स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान कमांडो अरुण कुमार गौतम ने मैहर विधायक को भी ज्ञापन दिया था जिस पर उन्होंने समस्याओं के निराकरण न होने पर जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली... कमांडो द्वारा इससे पूर्व भी जनपद त्योंथर जवा के पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार व विद्युत राजस्व प्रकरणों से संबंधित ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री, जिला कलेक्टर सहित अन्य लोगों को भेजा एवं सौंपा है।
विज्ञापन :---------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें