त्योंथर के रायपुर सब स्टेशन में निर्मित बिजली की समस्याओं पर चक्का जाम की चेतावनी
त्योंथर- त्योंथर के रायपुर सोनौरी सब स्टेशन अंतर्गत निर्मित बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग अब आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं। बिजली से संबंधित उत्पन्न समस्याओं के बारे में शिकायत एवं अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद सुधार न होने पर चक्का जाम करने को विवश हो गए हैं। इसी संबंध में कमांडो सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार गौतम द्वारा त्योंथर एसडीएम व बिजली विभाग के डीई को क्षेत्र में निर्मित 4 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हुए रायपुर सब स्टेशन अंतर्गत समस्याओं को 48 घंटे में निराकरण की मांग की है एवं समस्याओं के निराकरण न होने पर रायपुर सब स्टेशन का घेराव सहित 4 सितंबर को चक्का जाम की चेतावनी दी है। अरुण गौतम द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि रायपुर सब स्टेशन अंतर्गत कई ग्रामों में 3 दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिन्हें लंबे समय से नहीं बदला गया है। लगातार शिकायत की जा रहे हैं परंतु नए ट्रांसफार्मर नहीं लग रहे हैं। रायपुर सब स्टेशन पावर ट्रांसफॉर्मर 5 एमबीए के होने के कारण अत्यधिक लोड पड़ता है जिसे 8 एमबीए किए जाने की मांग काफी समय से की है जिस पर भी विचार नहीं हुआ है। जिसके कारण किसानों सहित आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भ्रष्टाचार के आरोप
कमांडो अरुण कुमार गौतम द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं जिस पर कार्यवाही न किए जाने की बात कही है बताया गया कि बंसल कंपनी द्वारा नवनिर्मित सड़क मार्ग में किए गए विद्युतीकरण सोनवर्षा से ककरहा तक केबिल एवं पोल में भारी भ्रष्टाचार हुआ है जिस के संबंध में 1 माह पूर्व शिकायत कर अवगत कराया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आरोप है कि के अनुबंध के विपरीत कार्य करते हुए लाखों रुपए की गड़बड़ी की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें