क्षेत्र में मिलावटी मिठाइयों की भरमार, त्योहार में खाद्य विभाग की टीम नहीं एक्टिव

त्योंथर- रक्षाबंधन के त्योहार में जहां जगह-जगह मिठाइयों की दुकानें सज चुकी है व दुकानों में विभिन्न प्रकार के डिजाइनो एवं विभिन्न कलरों में मिठाइयों की सजावट कर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। वही लोगों को मिलावट का भी डर सताने लगा है। मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से जहां सेहत पर काफी असर पड़ सकता है तथा दूसरी ओर पेट दर्द, उल्टी सहित गंभीर बीमारी के चपेट में भी आ सकते हैं। परंतु मिलावट खोरों पर लगाम लगाने इनसे निपटने हेतु खाद्य विभाग की टीम एक्टिव नहीं दिख रही है। जिससे शहर लेकर गांव-गांव क्षेत्र में इस बात को लेकर लोग चिंतित है। बता दें कि भाई बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षाबंधन में जहां घर-घर मिठाइयां पहुंच रहीं है। वहीं इस त्योहारों पर बड़े पैमाने में मीठे की खरीददारी की जाती है। मिलावट खोर अत्यधिक मुनाफा कमाने और ग्राहकों को क्षमता से अधिक की पूर्ति हेतु विभिन्न प्रकार के केमिकल और हानिकारक पदार्थों का उपयोग कर लोगों के सेहत के खिलवाड़ कर रहे हैं परंतु क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई जांच-पड़ताल और कार्यवाही नहीं हो रही है। त्योंथर के पचामा, चिल्ला, चन्दपुर, गढ़ी, सोहागी, सोनौरी, चाकघाट में इन दिनों मिठाइयों की रंग बिरंगी दुकानें सज चुकी हैं जिसको लेकर खाद्य विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाया जा रहा है।


विज्ञापन-------------------------------

टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप