खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी : रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी

रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के द्वारा सभी एसडीएम तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को गरीबों के लिये आवंटित खाद्यान्न का समय पर वितरण कराने के निर्देश देते हुए कहां है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का पारदर्शिता से वितरण करायें। गरीब कल्याण योजना के तहत राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक हितग्राही को हर माह पांच किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न मई से नवम्बर माह के लिये दिया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना से भी अप्रैल माह में तीन माह का एक साथ खाद्यान्न दिया गया है। कलेक्टर द्वारा निर्देश देते हुए आगे कहा कि इनके वितरण के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा केवल पांच किलो खाद्यान्न देने तथा अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान न करने एवं पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण से पर्ची न देने की कई शिकायतें मिली हैं। सभी एसडीएम तथा खाद्य विभाग के अधिकारी उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण करके शासन द्वारा गरीबों के लिये आवंटित खाद्यान्न हर पात्र हितग्राही को निर्धारित मात्रा में वितरित करायें। खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा चोर बाजारी निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करके दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा खाद्य सुरक्षा योजना से नवम्बर माह तक वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की जारी संबंधी पोस्टर, बैनर एवं फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिये गए हैं। बता दे कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को वितरण होने वाला नि:शुल्क राशन पर कोटेदारों द्वारा जमकर गोलमाल किया जा रहा है हितग्राहियों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। सक्षम अधिकारियों द्वारा राशन केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा न लेने से राशन केंद्रों में जमकर मनमानी हो रही है और हितग्राही दर-दर भटकने को मजबूर हैं। विभिन्न समस्याओं पर रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप