कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों ने त्योंथर क्षेत्र का किया भ्रमण, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

रीवा संभाग के आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर इलैयाराजा, एसपी राकेश कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज त्योंथर तहसील के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण किया गया एवं आगामी 31 मई तक लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान त्योंथर, सोहागी, चंदई, चाकघाट पर बने कोविड केयर सेंटर, क्वॉरेंटाइन सेंटर, रेड जोन, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एमपी-यूपी बार्डर सीमा चाकघाट में पहुंचकर निरीक्षण किया व अव्यवस्थाओं पर फटकार लगाते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आपको बता दे कि कोविड-19 के बढ़ते केसो पर जिले भर में लॉकडाउन लगाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है व आवश्यक कार्यों पर ही छूट दी गई है एवं यूपी सीमा से एमपी में प्रवेश करने वाले लोगों को चिन्हित कर जांच पश्चात ही प्रवेश मिल रहा है हालांकि चाकघाट बॉर्डर चेक पोस्ट कर दर्जनों लोग बिना रोक-टोक,बिना चिहिन्त व बगैर जांच के भी प्रवेश कर रहे हैं... आईजी उमेश जोगा ने मीडिया से चर्चा के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू का पालन किस तरह से किया जा रहा है और हमारे कर्मचारी किस तरह से पालन करवा रहे है उसी को देखने हम सब आए है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जनता खुद यह नहीं एहसास करेगी की हमे कोरोना के चैन को तोड़ना है तब तक सफल नहीं होगा, कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए जनता के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया है... कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जानकारी देते हुए कहां कि कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की जाए एवं वहां पर भर्ती मरीजों का समय-समय पर परीक्षण कर उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जाएं। प्रत्येक मरीज को निर्धारित दवाईयां दी जाने तथा उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड का टीकाकरण कराये। कोरोना संक्रमण के बचाव का सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण ही है। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एवं ग्रामों में गठित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी न छुपाये ताकि उसे दवाईयां दी जा सके और वह पुन: स्वस्थ हो जाये व स्थिति गंभीर होने पर अस्पतालों पर तुरंत एडमिट हो तहसील स्तर से लेकर जिले भर में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि क्वारेंटाइन के दौरान मरीज अपने घर में ही रहे घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि रेड जोन के ग्रामों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की उचित ढंग से देखभाल की जाए उन्हें होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में लाकर भर्ती किया जाए। मरीजों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है इस पर भी निगरानी की जाए। समय-समय पर उन्हें दवाईयां दी जाए ताकि रेड जोन के ग्राम यलो ग्रीन जोन में आ सकें। उन्होंने कहा कि जिले में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीण कड़ाई से पालन करें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकले, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साफ-सफाई से रहें। 31 मई तक केशो में बड़ा सुधार हुआ तो पुनः हम सामान्य तरीके से जिंदगी जी सकते हैं... भ्रमण के दौरान आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विजय डाबर, त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे, नायब तहसीलदार सतीश सोनी, त्योंथर बीएमओ एसएन पांडे, थाना प्रभारी चाकघाट प्रवीण कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी सोहागी पवन शुक्ला, उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल, उपनिरीक्षक निशा खुता सहित प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।







विज्ञापन :-------------------------------







टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप