कोरोना विस्फोट से त्योंथर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, पहुंचा 200 के पार

रीवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा 15 अप्रैल से लगाएं गए कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगों को समझाइस देने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए चालानी एवं अन्य कार्यवाही कर संक्रमण की चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, बावजूद त्योंथर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है आज 1 मई को त्योंथर में कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है जिसमें 44 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है जिसके बाद क्षेत्र में पॉजिटिव लोगों की संख्या 230 के पार पहुंच चुकी है... मिली जानकारी के अनुसार अब तक 110 के करीब कोरोना संक्रमण से स्वास्थ भी हो चुंके है हालांकि मृतकों का आंकड़ा स्पष्ट नही हो सका है। बता दें कि त्योंथर के नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव हो रहा है जिसके बाद अंजोरा, चंदई, बराखुर्द, सोहागी सहित 5 ग्राम पंचायतों को रेड जोन घोषित कर सील करने की कार्यवाही की गई और मॉनिटरिंग हेतु कर्मचारियों की तैनाती भी की जा चुकी है। परंतु लोगों की लापरवाही से क्षेत्र में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है जो आने वाले समय में गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।

त्योंथर में 18 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध
त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे से मिली जानकारी के अनुसार त्योंथर के सिविल अस्पताल में 8 व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चाकघाट में 10 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर ली गई है जिससे क्षेत्र के लिए राहत की खबर है। एसडीएम संजीव पांडे द्वारा आगे बताया कि संक्रमण के रोकथाम हेतु संक्रमित व्यक्तियों तक दवाओं का किट, क्षेत्र में सेनेटाइज की व्यवस्था व लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु लोग घरों में सुरक्षित रहे एवं अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग कर नियमित अंतराल में हाथों को साबुन से धोते रहें, शासन की गाइडलाइन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे।



विज्ञापन :-------------------------------



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप