चाकघाट से बड़ी खबर सीमांकन करने पहुंचे आरआई एवं पटवारी आपस में भिड़े
रीवा। इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिले के चाकघाट से आ रही है जहां दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद पर सीमांकन करने पहुंचे आरआई एवं पटवारी आपस में भीड़ गए... मारपीट की यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है... यह पूरा मामला त्योंथर तहसील के चाकघाट थाना से कुछ कदम दूर अंग्रेजी शराब दुकान के बगल वार्ड क्रमांक 10 की है... जहां कई दिनों से दो पक्षों में जमीनी को लेकर आपस में विवाद चल रहा था और आज जब राजस्व विभाग के आरआई राजेंद्र पांडे और पटवारी बाल गोविंद माझी उक्त स्थल का सीमांकन करने पहुंचे तो जो आपस में बहस करते हुए मारपीट करने लगे... आपको बता दें कि इसी प्रकरण में गत दिवस गाली गलौज को लेकर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव की भी सोशल मीडिया में वीडियों वायरल हो रही है... जिस पर रीवा एसपी ने थाना प्रभारी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें