त्योंथर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रीवा। त्योंथर में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विभिन्न सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई... इसी तारतम्य में आज क्षेत्र के जमुनिया स्थित श्रीरावेन्द्र सिंह विद्यालय में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया... कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया... मुख्य अतिथि श्रीद्विवेदी ने छात्रों को मेहनत करने और बड़ो का सम्मान कर उनसे सीख लेने सहित माता-पिता का सम्मान करने को कहां... विशिष्ट अतिथि बीएल सिहं पूर्व प्राचार्य ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की बात कही... कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रचार्य समरजीत सिंह ने किया साथ ही सभी अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया... इस अवसर पर बीएल सिंह पूर्व प्राचार्य सूती, इन्द्रसेन सिंह, लल्ला सिंह, बबऊ सिंह, जेबी सिंह पटहट, केबी सिंह, रोहणी प्रसाद सिंह सहित विद्यालय के संचालक राकेश सिहं, शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सतेन्द्र सिह, राकेश सिह, अजीत सिह, अजय यादव, धीरज सिह, रजनीश बर्मा, सोनकुमार यादव, रूमन सिंह, शिवानी सिंह, मान सिंह पाल, प्रदीप सिंह, बृजेन्द्र सिंह (प्रबन्धक), रामलाल सिंह, आनन्द सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, विक्रमा सिंह, शनी सिंह, मान सिंह, तुलसीदास सिंह, कमलाकर सिंह एवं अविभावक गण उपस्थित रहें।



विज्ञापन :--------------------------














टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप