चोरी की बारदात को अंजाम देन से पहले टोली को अमहिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 29.01.21 को मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अर्जुन नगर ग्राउंड में स्टाफ के साथ घेरा बंदी कर चोरो की टोली को अंजाम देने से पहले ही उनके हतियार के साथ पकड़ा है जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 38/21धारा 401 ipc कायम कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया... पकड़े गये आरोपियों में अमन मंसूरी पिता सहीद मंसूरी, अनस अंसारी पिता अनीश अंसारी निवासी अमहिया बड़ी दरगाह व निखिल साकेत पिता हरिशंकर साकेत निवासी गल्ला मंडी, छोटू कोल पिता पप्पू कोल निवाड़ी ग्राम मनकहरी रीवा... जिनके कब्जे से लोहे के रॉड, गाड़ी की चाभियां एवं घर के ताले की चाभियां, हतोड़ी, पेचकस, टॉर्च आदि बरामद किये गये है... उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, आर. श्यामलाल पाठक, पीयूष मिश्र, मकरध्वज तिवारी, विक्रम वर्मा एवं सैनिक पारस नाथ तिवारी शामिल है।
विज्ञापन :-----------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें