चाकघाट के कृषि उपज मंडी में सांठगांठ कर जमकर हो रही अनियमितता
रीवा। कृषि उपज मंडी चाकघाट में अव्यवस्थाओं का आलम जारी है मंडी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से टैक्सों सहित अन्य अनियमितता जमकर की जा रही है... वर्तमान में मंडी से क्रय किया हुआ धान चोरी छिपे समिति केंद्रों में भेजा जा रहा है जिसपर कोई देखने सुनने वाला नहीं है... प्रगंण में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए एवं गुप्त तरीके से जांच करवाई जाएं तो निश्चित ही सारी गड़बड़ी की पोल खुल सकती है... आपको बताना चाहेंगे कि पूर्व में भी जांच के दौरान अनियमितताओं को लेकर सचिव सहित अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा चुकी है... ताजा मामला इलेक्ट्रॉनिक कांटे में हेराफेरी कर किसानों से अत्यधिक वजन लेने का है... सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी चाकघाट में एक व्यापारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी कर किसानों से अत्यधिक वजन ले रहा था शिकायत पर जांच के दौरान मंडी सचिव ने उक्त कांटे को जप्त कर लिया... वही मंडी के सचिव द्वारा मीडिया के सवालों पर कहां की हर रविवार-बुधवार खरीदी शुरू होने से पहले कांटे का होता है निरीक्षण जिसमें ऐसे ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर खराबी देखने को मिली है और कांटे की जांच कर सुधारा जाएगा और व्यापारी को नोटिस दी जाएगी... आपको बता दें कि मंडी सचिव रावेंद्र सिंह अग्निहोत्री मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं सचिव को यह भी पता नही चल सका है कि उक्त कांटा किसका है जांच की बात कह कर पल्लाह झाड़ रहे हैं... जबकि जानकारी मिली है कि उक्त प्रकरण में सांठगांठ चल रहा है व मंडी के कर्मचारियों द्वारा तौल कांटे की कभी भी जांच नहीं होती है।
विज्ञापन :---------------------
मुख्य समाचार वीडियों में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें