चाकघाट के एक सैकड़ा समस्याओं पर विधायक ने सीएमओं को सौंपा पत्र
रीवा। चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चल रहे तमाम समस्याओं पर आज त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा चाकघाट के विश्राम गृह में प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी के साथ बैठक की हैं... बैठक कर नगर के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा करते हुए विधायक ने सीएमओ को एक पत्र सौंपा है... पत्र के माध्यम से विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा चाकघाट नगर परिषद के समस्त वार्डों में साफ-सफाई, पीएम आवास का लाभ देना, सड़कों की मरम्मत व नवीन सड़को का निर्माण, नालियों के निर्माण एवं नियमित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की पाइप लाइन बिछाने सहित नागरिको को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने सहित एक सैकड़ा समस्याओं पर सीएमओं को पत्र दिया है व पत्र के माध्यम से निम्न वार्डों की समस्याओं को निराकरण करने निर्देश दिया है... बता दें पत्र में कुछ बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल है जिसका सर्वे करवाने की बात विधायक ने कही है... आपको बता दें कि नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत 1 से 15 वार्डों पर बीते माह विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न समस्याओं को देख व लोगों की समस्याओं को सुन निराकरण हेतु समस्याओं को नोटिस किया था जिसको लेकर विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओं पूजा द्विवेदी को बैठक के दौरान पत्र सौंपकर यथासंभव तत्काल समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया हैं... बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें