गणतंत्र दिवस पर रीवा कलेक्टर ने जिले के तेजतर्रार व दबंग कार्यशैली से पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी का किया सम्मानित

रीवा। जिले के थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सकारात्मक कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में कर्मचारी/अधिकारियों को सम्मानित किया गया। ऐसे में रीवा जिले के सोहागी थाने में पदस्थ दबंग एवं तेजतर्रार उप निरीक्षक पवन शुक्ला को जिले भर में सर्वाधिक कोरेक्स, गाँजा एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही करने के उपलक्ष्य में रीवा कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमिश्नर राजेश जैन, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने प्रशस्ति पत्र देकर सोहागी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन शुक्ला को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है। प्रशस्ति पत्र पाकर उपनिरीक्षक पवन शुक्ला ने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि आप सबके मार्गदर्शन व नेतृत्व में हम लगातार अपराध व आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात तत्पर रहेंगे। पवन शुक्ला को सम्मानित किए जाने पर सोहागी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय जनमानस में हर्ष का माहौल व्याप्त है।


विज्ञापन :------------------------








टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप