जवा जनपद के सीईओ अरुण कुमार भरद्वाज ने त्योंथर जनपद का संभाला अतिरिक्त प्रभार, पंचायत सचिव को जारी किया कार्यवाही की नोटिस

रीवा। त्योंथर जनपद के सीईओ का स्थानांतरण होने के बाद कार्यालय का अतिरिक्त दायित्व जवा जनपद के सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज को सौंपा गया है... जिसके बाद आज अरुण कुमार भारद्वाज द्वारा त्योंथर जनपद कार्यालय में पहुंच अतिरिक्त प्रभार ले ली है और लापरवाह लोगों पर कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है... आपको बता दें कि प्रभारी CEO अरुण कुमार भारद्वाज ने त्योंथर जनपद का प्रभार संभाला ही था कि नौबस्ता पंचायत के निवासी बादल तिवारी जो दोनों पैरों से पूर्णतः दिव्यांग है उसने CEO से फरियाद लगाई की वो 4 वर्षो से पेंशन एवं अन्य सुविधाओं के लिए सचिव के पास चक्कर काट रहा है पर सचिव द्वारा आज तक पेंशन में नाम नही जोड़ा गया और न ही उसे किसी भी प्रकार से दिव्यांग योजना का लाभ सचिव द्वारा दिया गया... जिस पर CEO ने गंभीरता दिखाते हुए सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर जवाब मांगा है एवं संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही की बात कही है... आपको यह भी बता दें कि त्योंथर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में यही हाल है शासन की विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्ति को वंचित रखा जा रहा है और पैसे लेकर अपात्रों को लाभ दिलवा रहे हैं और निर्माण कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।


विज्ञापन :---------------------------




टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप