शौच कर घर जा रहे वृद्ध की हुई मौत पूरी घटना चाकघाट के पड़री ग्राम की
रीवा। त्योंथर तहसील के चाकघाट थाना अंतर्गत ग्राम पड़री में शौच कर घर जा रहे हैं वृद्ध की मौत होने की खबर सामने आई है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है... पूरी घटना चाकघाट थाना के ग्राम पड़री की है... मिली जानकारी के अनुसार जियालाल कोल पिता महगू कोल उम्र 65 वर्ष जो जवा के ग्राम गाढ़ा (लाही) का निवासी है... चाकघाट थाना से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग व्यक्ति बेटी के ससुराल अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था व रात्रि करीब 11:00 बजे शौच करने गया था व लौटते समय बाइक क्रमांक- एमपी 17 एमवी 2296 के चालक द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए बुजुर्गों को जोरदार टक्कर मारी थी... जिससे सर पर गहरी चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गया था व आनन-फानन में परिजनों द्वारा चाकघाट की एक निजी हॉस्पिटल पर भर्ती करवाया गया जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई... सूचना पर आज पहुंची पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर उक्त 65 वर्षीय का पीएम करवाने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है व घटना में उक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है... बताया गया कि घटना में बुजुर्ग का दोनों हाथ भी फैक्चर हो गया था... घटना में मोटरसाइकिल का चालक भी घायल हो गया है जिसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
विज्ञापन :--------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें