कृषि कानून के विरोध पर त्योंथर में निकाली गई विशाल ट्रेक्टर रैली

रीवा। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में रीवा के त्योंथर में आज विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया... बता दे कि इस रैली का आयोजन त्योंथर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में की गई... इस विशाल रैली में डॉक्टर आईएमपी वर्मा, त्रियुगी नारायण शुक्ल, गुरमीत सिंह सहित पूर्व विधायक व जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए थे... रैली के आयोजन से पूर्व तहसील प्रांगण में मंचासीन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं उसके बाद विशाल ट्रैक्टर रैली पचामा से लेकर चाकघाट बार्डर तक निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर सहित किसान शामिल रहें... उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को रद्द करने की मांग करी।





विज्ञापन :------------------------------










टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप