कृषि कानून के विरोध पर त्योंथर में निकाली गई विशाल ट्रेक्टर रैली
रीवा। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में रीवा के त्योंथर में आज विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया... बता दे कि इस रैली का आयोजन त्योंथर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में की गई... इस विशाल रैली में डॉक्टर आईएमपी वर्मा, त्रियुगी नारायण शुक्ल, गुरमीत सिंह सहित पूर्व विधायक व जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए थे... रैली के आयोजन से पूर्व तहसील प्रांगण में मंचासीन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं उसके बाद विशाल ट्रैक्टर रैली पचामा से लेकर चाकघाट बार्डर तक निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर सहित किसान शामिल रहें... उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को रद्द करने की मांग करी।
विज्ञापन :------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें