चाकघाट थाना अंतर्गत बेखौफ बदमाश लूट एवं चोरी की घटनाओं को लगातार दे रहे हैं अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

रीवा। थाना प्रभारी विहीन थाना चाकघाट में इन दिनों चोरी लूट की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ रहा है व पुलिस के हाथ खाली हैं... थाना अंतर्गत कानून व्यवस्था इस कदर लचर पड़ गई है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का भी जमवाड़ा लगा रहता है... आखिर क्या वजह है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री सहित लूट चोरी व आवारा तत्वों में गिरावट की वजह दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है... ताजा मामला आज गुरुवार की है जहां दिनदहाड़े एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदत करके बदमाशों ने एक बार फिर से क्षेत्र में सनसनी फैलाते हुए पुलिस को चुनौती दी है... मिली जानकारी के अनुसार रायपुर सोनौरी निवासी राजकिशोर तिवारी जो चाकघाट मार्केट में संचालित भारतीय स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर कुछ कदम दूर पुरानी गल्ला मंडी में संचालित यूनियन बैंक में पैसा जमा करने गया था जहां पहले से ही घात लगाएं बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसे से भरा बैग छुड़ाते हुए मौके से फरार हो गए... आपको बता दें कि पीड़ित द्वारा उक्त बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया गया जिस पर वह असफल रहा व सड़क पर गिरने से पीड़ित के हाथ जरूर चोटिल हो गए... सूचना पर मौके पर पहुंचे चाकघाट पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित के आवेदन पर आगे की कार्यवाही में जुट गई है... आपको यह भी बताना चाहेंगे कि क्षेत्र में संचालित बैंकों की व्यवस्थाएं भी सवालों के घेरे में बनी रहती है लोगों का कहना है कि आए दिन कभी स्टेट बैंक तो कभी यूनियन बैंक से लूट एवं चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं... परंतु बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है... गत दिवस भी चाकघाट के बघेड़ी स्थित बिजली विभाग के पास एक सूने घर पर 5 लाख से अधिक की चोरी दिनदहाड़े हुई थी... इसके पूर्व में भी चोरी सहित लूट की कई वारदातें क्षेत्र में हुई हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन नीचे की ओर जा रहा है... जिससे अपराधियों में भय खत्म होने के साथ-साथ मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन अन्य आपराधिक कृत्य तेजी से बढ़ रहा है... जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द थाना प्रभारी विहीन थाना चाकघाट व त्योंथर के SDOP कार्यालय में पुन: किसी तेजतर्रार की पदस्थापना कर देनी चाहिए जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।



विज्ञापन :------------------------



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप