रीवा जिले के पनवार थाना अन्तर्गत करंट की चपेट में आने से नाबालिक की हुई मौत
रीवा। पनवार थाना अन्तर्गत शिवपुर में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में दुख की लहर छा गई है, बताया गया कि आज सुबह अल्सिफा उम्र 13 वर्ष जो अपने ननिहाल आई हुई थी... सुबह लगभग 6 बजे मदरसा से घर वापस लौट ही रहीं थी कि गांव के ही अहसान मोहम्मद का तार खंभे पर फंसा हुआ था व उसका पैर फिसलने से जब वह लकड़ी के खंभे को पकड़ने का प्रयास किया तो तार की चपेट में आ गयी और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई है... आपको बता दे कि वहां पर लगभग घंटो बच्ची का शव पड़ा रहा व बाद में ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पनवार पुलिस को सूचना दी गई... जहां थाना प्रभार विजय सिंह पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा।
विज्ञापन :----------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें