सोनौरी के दुआरी जंगल में पुलिस को मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त
रीवा। त्योंथर के सोहागी थाना अंतर्गत सोनौरी चौकी क्षेत्र में 50 वर्षीय वृद्धि का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है... शव सोनौरी के ग्राम दुआरी जंगल में मिली है... सोनौरी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है शव का पीएम करवाया जा रहा है... शव का शिनाख्त होने हेतु विभिन्न स्थानों पर तस्वीरें भेज दी गई है... सौनौरी पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त शव 1 से 2 दिन पूर्व की है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है... बताया गया कि मृत व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था जो आसपास भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था... जो भीषण ठंड को सहन न कर पाया और उसकी मृत्यु हो गई... आपको बता दें कि उक्त मामले की पूरी सच्चाई पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा... मृत व्यक्ति की पहचान होने पर सोहागी थाना व सोनौरी चौकी पे संपर्क किया जा सकता है। ं
विज्ञापन :---------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें