मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा चाकघाट बॉर्डर पर बनाए गए अवैध धान की रोक हेतु चेक पोस्ट पर कर्मचारी पैसे वसूलते मीडिया के कैमरे में हुआ कैद

रीवा। मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा चाकघाट बॉर्डर पर रीवा कलेक्टर के निर्देश पर बनाए गए अवैध धान की रोक हेतु चेकपोस्ट पर कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालकों से की जा रही है जमकर अवैध वसूली... पैसे वसूलते कर्मचारी कैमरे में हुआ कैद... नाम नहीं चलाए जाने की शर्त पर अन्य एक कर्मचारी द्वारा बताया गया है कि तीनों शिफ्टों पर कर्मचारियों द्वारा जमकर की जाती है अवैध वसूली एवं आपस में कर लिया जाता है हिस्से का बटवारा... उक्त कर्मचारी की माने तो यूपी से आने वाले धान लोड वाहनों से प्रति गाड़ी 50 से लेकर 300 रूपये तक की होती है वसूली... जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है आखिर यह अवैध वसूली किसके संरक्षण में हो रहा है और इसमें किसका-किसका हिस्सा है यह जांच का विषय है... अगर दिनभर के निकलने वाले वाहनों का गुणा भाग किया जाए तो धान लोड सैकड़ों वाहनों का होता है मध्यप्रदेश सीमा में प्रवेश... जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनभर में कितनी की जा रही है अवैध वसूली... फिलहाल उक्त वीडियो में नगर परिषद का एक कर्मचारी ट्रक क्रमांक-UP72AT4045 से 50 रुपए पैसे लेते हुए मीडिया के कैमरे में हुआ कैद... वहीं यह भी जानकारी मिली है कि आज सुबह एक सिपाही द्वारा भी यूपी से आ रही ट्रक से लोड धान पर ट्रक चालक को पीटते हुए जबरन 300 रूपये की करी है वसूली... आखिर इस लूट की किसने दी है छूट या दिया जा रहा है संरक्षण समझ से परे हैं... जबकि पूर्व में भी लगातार कर्मचारियों के मनमानी पर प्रकाशित हो चुकी है खबर ड्यूटी के प्रति की जा रही थी जमकर लापरवाही परंतु अब तक उन विषयों पर भी नहीं हुई कोई कार्यवाही।

मीडिया के कैमरे में कैद हुआ वीडियो 👇👇





विज्ञापन :-----------------------------








टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप