नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले युवकों को चाकघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय ने तीनों को भेजा जेल

रीवा। त्योंथर तहसील के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म का एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां नाबालिक युवती से दुष्कर्म की सूचना पर चाकघाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया हैं... मिली जानकारी के अनुसार चाकघाट के ग्राम मांगी की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिक युवती जो 5 जनवरी को लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना चाकघाट में 7 जनवरी को परिजनों ने करवाई थी... आपको बता दें कि संदेहियो के आधार पर रात्रि में ही थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा टीम के साथ नईगढ़ी के भीर में दबिश देते हुए सर्वेश रावत के पास से दस्तयाब करते हुए पीड़िता के कथन पर 8 जनवरी को सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया था जो थाना लौर रीवा का निवासी है... आपको बताना चाहेंगे कि गत शनिवार को न्यायालय द्वारा पुनः नाबालिक युवती का बयान लिया गया तो उसने घटना में शामिल अन्य दो लोग प्रेमलाल कोल, संजय उर्फ छोटू कोल का भी नाम बताया जिसे भी चाकघाट पुलिस ने आज तत्परता से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं जिसे भी न्यायालय से जेल भेज दिया गया यह सभी आरोपी रीवा के थाना लौर अंतर्गत के बताए गए है... चाकघाट पुलिस ने घटना में शामिल तीनों व्यक्तियों के खिलाफ 363,366, 376,376AB,506 ताहि. 3/4 पास्को एक्ट की कार्यवाही की है... आपको बताना चाहेंगे कि उक्त आरोपी ग्राम मांगी में धान काटने गये थे जहां शादी का झांसा देकर नाबालिक को दूर ले गये जहां जोर जबरदस्ती के साथ दुष्कर्म किया था।


विज्ञापन :----------------------------





मुख्य समाचार वीडियो में




टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप