मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के खाते में डाले गये 400 करोड़ रूपये की राशि पर रीवा जिले के 1 लाख से अत्यधिक किसानों हुए लाभान्वित

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस योजना के तहत रीवा जिले के एक लाख नब्वे हजार बारह किसानों को भी दो-दो हजार रूपये दूसरी किश्त की राशि खाते में अंतरित हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया तथा उन्होंने जिलों के किसानों से संवाद भी स्थापित किया। रीवा जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी मुख्यमंत्री के प्रसारण को देखा गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीचौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण होगा तथा हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि के साथ फसल बीमा एवं राहत राशि की भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में किसानों की सरकार है। किसानों के लिये कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस निर्माण के कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे। उन्होंने किसान कानून को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि यह किसानों की उपज को लाभ में बेचने के लिए मददगार होगा। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद बी.डी. शर्मा ने देवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत रीवा के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री जी का सजीव प्रसारण का उद्बोधन सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि बाणसागर की नहरों से सिंचाई सुविधा के कारण रीवा जिले में कृषि उत्पादन काफी बढ़ा है वह दिन दूर नहीं जब रीवा प्रदेश व देश में कृषि उत्पादन में अग्रणी जिला होगा। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपेक्षा की। कार्यक्रम को मनीष चन्द्र शुक्ल एवं दिनेश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कृषि विभाग के अधिकारी रवीन्द्र सिंह ने किसान कल्याण योजना सहित किसानों के लिये शासन द्वारा प्रारंभ की गई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुभारंभ कन्या पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर रकरिया निवासी किसान जितेन्द्र कुमार मिश्र व बृजेन्द्र कुमार मिश्र, तमरा निवासी अखिलेश सिंह व भानुप्रताप सिंह तथा बांसी निवासी दिनेश सिंह को प्रतीक स्वरूप दो-दो हजार रूपये के चेक प्रदान किये गये। कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड भी प्रदान किये गये। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चन्द्र द्विवेदी को सीएम हेल्पलाइन में समाधान कारक शिकायत निराकरण में सर्व श्रेष्ठ कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर इला तिवारी, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, सहायक संचालक कृषि (आत्मा) प्रीति द्विवेदी, नायब तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय, एसएलआर गोविंद सोनी व एएसएलआर रवि श्रीवास्तव जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी ने किया।


विज्ञापन :----------------------------






टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप