यूपी के अवैध धान पर रोक हेतु बॉर्डर चेक पोस्ट से कर्मचारी रहें नदारत
कोविड नियमों का भी नहीं हो रहा पालन
रीवा। रीवा जिले के नेशनल हाइवे-30 चाकघाट बार्डर पर अवैध धान पर रोक हेतु बनाए गए चेक पोस्ट पर कर्मचारियों की जमकर मनमानी देखने को मिली है, दोपहर बारह बजे के करीब कुछ कर्मचारी ड्यूटी से दिखें नदारद, यूपी व अन्य राज्यों से आने वाले धान की खेप पर रीवा कलेक्टर द्वारा सख्त निगरानी करने के दिए गए है निर्देश, परन्तु चाकघाट बार्डर पर कर्मचारियों द्वारा लापरवाही एवं मनमानी करते हुए कलेक्टर महोदय के आदेशों की जमकर कर रहें है अवहेलना, जानकारी के अनुसार उक्त चेक पोस्ट पर चार कर्मचारियों की तैनाती करी गई है परन्तु पटवारी सहित नगर पंचायत चाकघाट के कर्मचारी चेक पोस्ट से रहे नदारद, आपको बता दे की इन लापरवाह कर्मचारियों को किसी भी अधिकारियों का भी नहीं है भय जिसके कारण पूर्व में कोविड-19 के दौरान भी बनाए गए चेक पोस्ट पर जमकर की थी मनमानी व अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही, वहीं अब समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान यूपी से आने वाले अवैध धान पर रोक लगाने हेतु बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी इन कर्मचारियों की दिख रही है मनमानी, आखिर इन कर्मचारियों के मनमानी पर कौन लगाएगा अंकुश या यूं ही ऐसे चलता रहेगा इनका कार्य, चेकपोस्ट पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कुछ कर्मचारी आते हैं व कुछ नहीं आते हैं उक्त कर्मचारी का दिनभर सोशल मीडिया में वायरल होता रहा वीडियो, फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि उक्त लापरवाही पर उन कर्मचारियों पर क्या होती है कार्यवाही आने वाले समय पर ही पता चल सकेगाI
यही हाल singrauli जिला के बॉर्डर में लगाए गए मंडी कर्मचारियों की है सब नदारत रहते हैं इनकी भी जांच होनी चाहिए
जवाब देंहटाएं