चाकघाट में चोरी हुई मोटरसाइकिल उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिला से हुई बरामद
रीवा। त्योंथर क्षेत्र में आएं दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आती रहीं हैं। चोरों द्वारा कभी घरों के बाहर से तो कभी मार्केट एवं बैंकों के सामने से मोटरसाइकिल चोरी कर तमाम वारदातों को अंजाम दिया जाता हैं। ऐसी ही एक घटना 23 जुलाई 2020 को घटी जब चाकघाट चंद्रपुर रोड स्थित एक घर के सामने से सुबह-सबह चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था व प्रार्थी प्रांशु केशरवानी द्वारा काफी आस-पास तलाश के बाद चाकघाट थाने पहुंच अपनी एफआईआर लिखवाई थी। वहीं मामले में चाकघाट पुलिस जांच पड़ताल कर ही रहीं थी कि उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिला स्थित मंझनपुर थाने में पांच दिनों बाद चोरी हुई मोटरसाइकिल को जप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी रइश खान के विरुद्ध धारा 307, 411, 419, 420, 467,468, 471 जैसे कई अपराध दर्ज हैं। जिसकी तलाश चाकघाट पुलिस को भी है। वही प्रांशु केशरवानी से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी जप्त होने की जानकारी उसे 3 माह बाद हुआ जिसके बाद मंझनपुर थाना एवं चाकघाट थाने से कागजी कार्यवाही कर एक माह में अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल प्राप्त कर ली। जिसको लेकर प्रांशु केशरवानी ने चाकघाट और मंझनपुर पुलिस के सहयोग को लेकर सराहना की। आपको बता दें कि त्योंथर क्षेत्र में समय-समय पर दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई हैं जिनकी तलाश पुलिस को अब भी है परंतु पुलिस के हाथ खाली हैं जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के पश्चात लूट, चोरी, डकैती सहित विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के खेप परिवहन में इस्तेमाल करते हैं ताकि समय आने पर बचा जा सकें। लोगों ने त्योंथर पुलिस का ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहां कि क्षेत्र में भी वाहनों की चेकिंग समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि लोग नियमों का पालन करने सहित विभिन्न अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सकें।
This Job Credit For Manjhanpur Police And Chakghat Police Thank you Sir
जवाब देंहटाएं