जनवरी तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन, प्रशिक्षण हेतु रीवा में अधिकारियों की ली गई बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में आज पल्स पोलियो अभियान तथा कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी द्वारा कहां गया कि कोरोना के नियंत्रण हेतु कोविड वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। जनवरी माह में कोरोना से बचाव की वैक्सीन मिल सकती है। कोविड टीकाकरण के लिये शासन के निर्देशों के अनुसार तैयारियां शुरू करें। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिये पांच सदस्यीय दल बनाया जायेगा। इसमें एक सुरक्षाकर्मी, दो टीकाकरण सहायक तथा दो स्थानीय सहयोगी के रूप में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिये आधार कार्ड आवश्यक होगा। टीकाकरण के संबंध में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जायेगा।... आगे भी खबर जारी रही हैं



नवनिर्मित डाइट भवन का सांसद तथा विधायक रीवा ने किया लोकार्पण नई शिक्षा नीति से होगा शिक्षा का बहुआयामी विकास

रीवा। एक करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रीवा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के बहुमुखी विकास तथा इसे रोजगार मूलक बनाने के लिए नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। इससे देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन होगा। नई शिक्षा नीति के प्रावधानों से सभी व्यक्ति सहमत हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिले के शिक्षकों को अच्छी गुणवत्ता का शैक्षणिक प्रशिक्षण देने का प्रमुख केन्द्र है। नये भवन के निर्माण से प्रशिक्षण व्यवस्था बेहतर होगी। इससे जिले की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने में सहयोग मिलेगा। नये भवन के माध्यम से बड़ी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ ले सकेगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने शुभकामना देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में रीवा जिला सबसे बेहतर जिला बनकर ऊभरने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। इसी कड़ी में आज यह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का नवनिर्मित भवन बनकर तैयार हुआ है। जिसमें शिक्षक नये ऊमंग और जुनून के साथ प्रशिक्षण देकर छात्रों का निर्माण करेंगे। उन्होने कहा कि शिक्षक ही अपने गुणों और अनुभव से नये शिक्षकों का निर्माण करता है। शिक्षक छात्रों में संस्कार के साथ बेहतर कार्य करने की भावना भी पैदा करें। हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नवीनतम ज्ञान होना आवश्यक है। नये भवन से शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। लोकार्पण समारोह में अतिथियों द्वारा शोध संदर्भ एवं संस्थान की पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में रीवा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षा महाविद्यालय रीवा के पूर्व प्राचार्य प्रफुल कुमार शुक्ला को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, एडीएम इला तिवारी, संस्था के प्राचार्य श्यामनारायण शर्मा सहित शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप