नगर परिषद चाकघाट की अव्यवस्थाओं से आम नागरिकों में भारी आक्रोश, कीड़े मकौड़ो की जिंदगी जीने को मजबूर
रीवा। हम बात कर रहे हैं त्योंथर तहसील के नगर परिषद चाकघाट की जहां साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं बेपटरी हो चुकी है, त्योंथर की सीएमओ व चाकघाट प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी द्वारा चाकघाट नगर परिषद की ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे नागरिकों को काफी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना, वहीं छोटे-छोटे कार्यों के लिए नगर परिषद चाकघाट के आम नागरिक नगर परिषद का बार-बार लगा रहे हैं चक्कर फिर भी नहीं हो रहा है उनका काम, कर्मचारियों द्वारा आमजन की समस्या को संभाल पाने में पूरी तरह से दिख रहें फेल, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद चाकघाट में किस दिन व किस समय पदस्थ रहती है किसी भी कर्मचारियों को नहीं रहता है कोई पता... जिसके कारण आम नागरिकों को हो रही भारी परेशानी तमाम समस्याओं पर रीवा कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया... यह दृश्य वार्ड क्रमांक-9 पोस्ट ऑफिस गली के अंदर की जहां नालियों की साफ-सफाई नियमित नहीं किए जाने से गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं व स्थानीय लोग कीड़े मकौड़े की तरह जिंदगी जीने को मजबूर हैं एवं नगर परिषद चाकघाट के ढिल मूल रवैया से गंदगी के बीच इसी तरह गुजारा कर रहें है और बीमारियों की चपेट में रहते हैं... अन्य वार्डों में भी साफ-सफाई सहित सड़क-नाली शुद्ध पेयजल सहित तमाम प्रकार की समस्याएं देखी जा रही है जिन्हें देखने एवं सुनने वाला कोई नहीं है।
विज्ञापन एवं ऐड निकलवाने हेतु संपर्क करें
ईशू केशरवानी मो. 9074173551
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें