किराया वसूलने के नाम पर लूट की किसने दी है छूट, बस संचालकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

रीवा। क्षेत्र में बस संचालकों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है परंतु मनमानी पर अधिकारियों द्वारा कुछ खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है अत्यधिक वाहन चालकों द्वारा नशे में बस सहित अन्य वाहनों को धड़ल्ले से चला रहे हैं जिनसे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं... वहीं वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नियमों की भी जमकर मजाक उड़या जा रहा हैं बस संचालकों द्वारा कोरोना वायरस की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा लेते हैं और बस में बैठे लोग मास्क सेनीटाइजर बगैरा भी इस्तेमाल नहीं करते है... कई बसे तो बिना परमिट फिटनेस की चलती हैं व कुछ बसों पर नंबर प्लेट इत्यादि गायब रहते हैं जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और निजी स्वार्थ हेतु छोटी-मोटी कार्यवाही कर खानापूर्ति से पल्ला झाड़ लेते हैं।
बसों पर नहीं चस्पा रहती किराया सूचीं, जितना लूटना है लूट लो बस संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि बसों पर यात्रियों से मनमाना पैसा लिया जा रहा है व यात्रियों से दुगुना किराया वसूल रहे हैं आपको बता दें कि बसों पर किराया सूचीं बगैरा चस्पा नहीं रहती हैं जिससे यात्रियों के साथ विवाद भी निर्मित होती है और बस चालकों द्वारा यात्रियों से गाली गलौज व अभद्र व्यवहार भी करते हैं... इस लूट पर किसकी छूट है समझ से परे है विभिन्न बस संचालकों द्वारा शासन के निर्देशों का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिस पर शासन प्रशासन के पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए अभियान चलाकर आदेशों का पालन करवाने की बात कहीं हैं।



विज्ञापन :--------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप