त्योंथर जनपद पंचायत में हुई फर्जी नियुक्ति का आरटीआई कार्यकर्ता ने किया पर्दाफाश

रीवा। जिले के त्योंथर जनपद पंचायत में फर्जी नियुक्ति करने का मामला प्रकाश में आया है जहां उक्त संबंध में अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की भी मांग की गई है... मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ग्राम मदरो द्वारा बीते सोमवार को प्रेस वार्ता कर फर्जी नियुक्ति का पर्दाफाश करते हुए जनपद सीईओ सहित अन्य लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा समस्त जनपदों के ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायकों की भर्ती का आदेश जारी किया गया था जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें त्योंथर जनपद के तत्कालिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष बागरी द्वारा अनेकों अनियमितताएं की हैं... आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा आगे बताया गया कि ग्राम पंचायत मनिका में पदस्थ रोजगार सहायक विकास मिश्रा की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है... आरटीआई कार्यकर्ता दीपू द्वारा बताया गया कि नियुक्त रोजगार सहायक द्वारा किए गए आवेदन को जब आरटीआई के माध्यम से प्राप्त किया तो यह पता चला कि विकास मिश्रा वर्ष 2007-2008 में कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और कंप्यूटर की DCA परीक्षा भी इसी वर्ष पास किया है विवेक सिंह दीपू ग्राम मदरो द्वारा कहा गया थी जब DCA की परीक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद होती है जिससे डिग्रियां फर्जी होने की बात कही है... आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू द्वारा यह भी बताया गया कि तात्कालिक जनपद सीईओ मनीष बागरी द्वारा मैरिट सूची में दर्ज अभ्यार्थी देवेंद्र सिंह की कंप्यूटर की डिग्री पर मिलने वाला 50 अंक नहीं जोड़ा गया था जिससे अभ्यार्थी देवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि अभ्यार्थी देवेंद्र सिंह इंदौर की देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में PGDCA की पढ़ाई की है व 50 अंक जोड़ने पर वह प्रथम स्थान पर आ जाता... आपको बता दें कि उक्त फर्जी नियुक्ति पर आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ग्राम मदरो द्वारा जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, त्योंथर एसडीएम साहित अन्य अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए अधिकारियों से मांग की है कि उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे विकास मिश्रा सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाए तथा अन्य संलिप्त लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही करते हुए देवेंद्र सिंह को 50 अंक देते हुए नियुक्ति की मांग करी है... मामले पर त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे द्वारा ने बताया है कि उक्त आवेदन पर जांच हेतु भेजा गया है जांच उपरांत जो भी सत्यता सामने आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।


विज्ञापन :-------------------------------------



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप