अवैध रूप से जा रहें बीस हजार लीटर डीजल को हनुमाना थाना प्रभारी ने टैंकर सहित किया जप्त
रीवा। मऊगंज तहसील के हनुमना थाना प्रभारी विद्या वारिधि द्वारा हमराह पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। अवैध रूप से टैंकर क्रमांक यूपी 66 टी 6172 में लोड कर 20हजार लीटर डीजल शहडोल एवं उमरिया जिला ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि उक्त डीजल की खेप यूपी से लाकर एमपी सप्लाई कर रहे थे। टैंकर में लोड डीजल की कीमत 1400000 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।जिले के हनुमना थाना पुलिस द्वारा अनवरत रूप से की जा रही कार्यवाही से अवैध कारोबारी व माफिया में हड़कंप सा मच गया है। बता दें कि 2 दिन पूर्व हनुमना थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से डीजल से लोड दो वाहनों को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें