एसडीओपी नवीन दुबे की त्योंथर क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों के लिए सराहनीय पहल, त्योंथर का प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

रीवा। त्योंथर SDOP नवीन दुबे एवं उनके गुरु महाराज जो की दिल्ली में निवास रत है उनके प्रयास से त्योंथर क्षेत्र में एक सराहनीय पहल का शुभारंभ किया गया है जिसमें गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया। इस नेक कार्य में रीवा कप्तान (पुलिस अधीक्षक) राकेश कुमार सिंह खुद त्योंथर पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए व अपने हाथों मझिगवां गांव के पोखरी टोला में 700कंबल एवं मझिगवां पुर्वा टोला में 800 कंबल वितरित किए, आपको बता दें कि गरीब परिवारों के लिए नवीन दुबे एवं उनके गुरु महाराज द्वारा 6000 कंबल वितरित करने का संकल्प है जो अलग-अलग गांवों में असहायों में वितरित किया जाएगा, इस नेक कार्य के दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसडीओपी त्योंथर नवीन दुबे, एसडीएम त्योंथर संजीव पांडे, तहसीलदार बी.डी. नामदेव, नायब तहसीलदार अंकित मौर्य, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला सहित ग्रामीण जन रहें मौजूद... वहीं इस नेक कार्य की लोगों ने खुब प्रशंशा करते हुए इसी प्रकार से गरीबों की मदद हेतु क्षेत्र के लोगों से की अपेक्षा।


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप