नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आवास योजना के हितग्राहियों से नगर परिषद के कर्मचारियों की चल रहीं जमकर अवैध वसूली, आखिर इस लूट की किसने दी छूट
रीवा। नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आवास योजना के हितग्राहियों से नगर परिषद के कर्मचारियों की चल रहीं जमकर अवैध वसूली, फोटो खिंचवाने व किस्त दिलवाने के नाम पर हितग्रहियों से कर रहें लूट, आखिर इस लूट की किसने दी है छूट या अधिकारियों के पास पहुंच रहा कमीशन, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नगर परिषद चाकघाट के लापरवाह घूसखोर एवं लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों पर नहीं कसा जा रहा है शिकंजा, फोटो खिंचवाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले नगर परिषद के ऐसे कर्मचारियों का जल्द ही होगा पर्दाफाश, वही कुछ लोगों का कहना है कि जब मोटी लेकर कर्मचारियों की होगी भर्ती तो कहां से होगा सही काम, हाल ही में सीएमओ प्रभारी रहे बालगोविंद चतुर्वेदी पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप व मोटी-मोटी रकम लेकर कर्मचारियों की करी है नियुक्तियां जिसकी अभी तक नहीं हुई जांच, जबकि पार्षदों द्वारा एवं समाजसेवियों द्वारा कई बार जांच की उठाई जा चुकी है मांग.... आखिर कब होगी दोषियों पर कार्यवाही या यूं ही भ्रष्टाचारिओं का होगा संरक्षण यह एक बड़ा सवाल है।
सही बोल रहे हो भाई जी ये बात सत्य है
जवाब देंहटाएं