चाकघाट के नेशनल हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइटों में कब होगी पूरी प्रकाश व्यवस्था, आखिर लापरवाहियों में किसका है संरक्षण
रीवा। त्योंथर तहसील के सोहागी चाकघाट नेशनल हाइवे पर निर्माण एजेंसी द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है व इस मनमानी पर किसी भी अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी गुणवत्ता, कभी स्ट्रीट लाइटे, कभी बस स्टॉप, कभी सर्विस रोड को लेकर तमाम समस्याएं सामने आ रही है परंतु समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों में कोई भी रूचि नहीं दिख रही है। हम बात कर रहे हैं चाकघाट की नेशनल हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइटों की जो प्रकाश व्यवस्था की पूर्ति हेतु लगाया गया है। परंतु लापरवाही कहें या मनमानी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से नहीं जल पा रही हैं जिसके कारण सड़कों में अंधकार छाया रहता है। हाल ही में खबर प्रकाशन के बाद कुंभकर्णी नींद से जागे जिम्मेदारों द्वारा आनन-फानन में स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाया गया लेकिन इन स्ट्रीट लाइटों के खंभो पर लगे एलईडी पूरी तरह से नहीं जल पा रही हैं। आधे अधूरे जल रहे स्ट्रीट लाइटों पर नगर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया है व नेशनल हाईवे में चल रही तमाम अनियमितता सर्विस रोड, नाली निर्माण, बस स्टॉप, शौचालय, जमीनों के मुआवजा इत्यादि अव्यवस्थाओं पर एवं सोहागी पहाड़ में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं पर रीवा कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करवाया है व जिम्मेदार लापरवाह लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें