संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी के जन्मदिन पर आज आयोजित होगा पत्रकार संगोष्ठी का कार्यक्रम

चित्र
  रीवा । तराई अंचल की पुण्य धरा में जन्मे और पत्रकारिता जगत में देश प्रदेश में तराई अंचल की माटी को गौरवान्वित करने वाले देश के ख्यातिप्राप्त पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी जी के 65वें जन्मदिन 30 नवम्बर 2020 को जनपद परिसर जवा में समय 12 बजे से "भारतीय लोकतंत्र में आंचलिक पत्रकारिता" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन तराई अंचल पत्रकार संगठन जवा-त्योंथर द्वारा किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री आनन्द गिरि महाराज, शिक्षाविद प्रो. डॉक्टर रघुराज सिंह सहित आईपीएस अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी जी करेंगे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र में आंचलिक पत्रकारिता की तमाम संभावनाओं को टटोलने का प्रयास किया जाएगा। अंचल के सभी बुद्धिजीवी वर्ग से संगोष्ठी में शामिल होने के लिए तराई अंचल पत्रकार संघ की ओर से आमंत्रित किया गया है।।

चाकघाट के नेशनल हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइटों में कब होगी पूरी प्रकाश व्यवस्था, आखिर लापरवाहियों में किसका है संरक्षण

चित्र
  रीवा। त्योंथर तहसील के सोहागी चाकघाट नेशनल हाइवे पर निर्माण एजेंसी द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है व इस मनमानी पर किसी भी अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी गुणवत्ता, कभी स्ट्रीट लाइटे, कभी बस स्टॉप, कभी सर्विस रोड को लेकर तमाम समस्याएं सामने आ रही है परंतु समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों में कोई भी रूचि नहीं दिख रही है। हम बात कर रहे हैं चाकघाट की नेशनल हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइटों की जो प्रकाश व्यवस्था की पूर्ति हेतु लगाया गया है। परंतु लापरवाही कहें या मनमानी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से नहीं जल पा रही हैं जिसके कारण सड़कों में अंधकार छाया रहता है। हाल ही में खबर प्रकाशन के बाद कुंभकर्णी नींद से जागे जिम्मेदारों द्वारा आनन-फानन में स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाया गया लेकिन इन स्ट्रीट लाइटों के खंभो पर लगे एलईडी पूरी तरह से नहीं जल पा रही हैं। आधे अधूरे जल रहे स्ट्रीट लाइटों पर नगर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया है व नेशनल हाईवे में चल रही तमाम अनियमितता सर्विस रोड, नाली निर्माण, बस स्टॉप, शौचालय, जमीनों के मुआवजा इत्यादि अव...

मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्‍नी संग पहुंचे प्रयागराज

चित्र
मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्‍नी संग पहुंचे प्रयागराज प्रयागराज। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रयागराज पहुंचे। जहां उनकी पत्‍नी भी मौजूद रहीं, वह प्रयागराज के गंगा-यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती के पावन संगम में स्‍वजनों संग विधि विधान से अपने ससुर घनश्‍याम दास मसानी की अस्थियों को संगम में विसर्जित किया। आपको बता दें कि मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्‍याम दास मसानी का 19 नवंबर को निधन हो गया था तथा वह 88 वर्ष के थे। ससुर के अस्थि कलश को लेकर सीएम शिवराज शनिवार को प्रयागराज पहुंचे उनके साथ पत्‍नी व अन्‍य स्‍वजन भी रहें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी व भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने किया। वहीं प्रयागराज पहुंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज से मुलाकात करीं जहां त्योंथर क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी भी मौजूद रहें व इस दौरान नरेंद्र गिरी महाराज ...

विन्ध्य की प्रतिभाशालिनी बेटी शिवी ने लिखी इसरो की भविष्य गाथा, पढ़े सफलता की कहानी

चित्र
रीवा।  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद इसरो द्वारा राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय आगामी 10 वर्षों में इसरो के विकास की संभावनाएं तथा उपलब्धियां थी। रीवा की प्रतिभाशालिनी बेटी शिवी शुक्ला ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार निबंध लिखकर सातवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी। शिवी ने बताया कि उन्होंने इसरो द्वारा भारत में अब तक किये गये अंतरिक्ष अनुसंधान के कार्यों को आधार बनाकर उसकी आगामी 10 वर्षों की सफलताओं की कहानी लिखी। अमेरिका, रूस तथा चीन जैसे देशों की अंतरिक्ष प्रणाली से भारत के अंतरिक्ष विकास की तुलना करते हुए कम लागत में अंतरिक्ष में सफल अभियान के संबंध में इसरो की संभावनाओं को व्यक्त किया। निबंध में चंन्द्रयान तथा मंगलयान के संबंध में भी तथ्यपूर्ण जानकारियां दी गई। इसरो द्वारा 100 से अधिक सेटेलाइट को एक साथ अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने तथा उपग्रह प्रक्षेपण की व्यावसायिक सफलता की संभावनाएं भी निबंध में रेखांकित की गई... जिसकी सराहना इसरो की टीम द्वारा की गई। शिवी शुक्ला रीवा की रहने वाली हैं। उनके पिता त्रिभुवन प्रसाद शुक्ला शासकीय हाई स्कूल सु...

एसडीओपी नवीन दुबे की त्योंथर क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों के लिए सराहनीय पहल, त्योंथर का प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

चित्र
रीवा। त्योंथर SDOP नवीन दुबे एवं उनके गुरु महाराज जो की दिल्ली में निवास रत है उनके प्रयास से त्योंथर क्षेत्र में एक सराहनीय पहल का शुभारंभ किया गया है जिसमें गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया। इस नेक कार्य में रीवा कप्तान (पुलिस अधीक्षक) राकेश कुमार सिंह खुद त्योंथर पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए व अपने हाथों मझिगवां गांव के पोखरी टोला में 700कंबल एवं मझिगवां पुर्वा टोला में 800 कंबल वितरित किए, आपको बता दें कि गरीब परिवारों के लिए नवीन दुबे एवं उनके गुरु महाराज द्वारा 6000 कंबल वितरित करने का संकल्प है जो अलग-अलग गांवों में असहायों में वितरित किया जाएगा, इस नेक कार्य के दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसडीओपी त्योंथर नवीन दुबे, एसडीएम त्योंथर संजीव पांडे, तहसीलदार बी.डी. नामदेव, नायब तहसीलदार अंकित मौर्य, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला सहित ग्रामीण जन रहें मौजूद... वहीं इस नेक कार्य की लोगों ने खुब प्रशंशा करते हुए इसी प्रकार से गरीबों की मदद हेतु क्षेत्र के लोगों से की अपेक्षा।

नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आवास योजना के हितग्राहियों से नगर परिषद के कर्मचारियों की चल रहीं जमकर अवैध वसूली, आखिर इस लूट की किसने दी छूट

चित्र
रीवा।  नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत आवास योजना के हितग्राहियों से नगर परिषद के कर्मचारियों की चल रहीं जमकर अवैध वसूली, फोटो खिंचवाने व किस्त दिलवाने के नाम पर हितग्रहियों से कर रहें लूट, आखिर इस लूट की किसने दी है छूट या अधिकारियों के पास पहुंच रहा कमीशन, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नगर परिषद चाकघाट के लापरवाह घूसखोर एवं लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों पर नहीं कसा जा रहा है शिकंजा, फोटो खिंचवाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले नगर परिषद के ऐसे कर्मचारियों का जल्द ही होगा पर्दाफाश, वही कुछ लोगों का कहना है कि जब मोटी लेकर कर्मचारियों की होगी भर्ती तो कहां से होगा सही काम, हाल ही में सीएमओ प्रभारी रहे बालगोविंद चतुर्वेदी पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप व मोटी-मोटी रकम लेकर कर्मचारियों की करी है नियुक्तियां जिसकी अभी तक नहीं हुई जांच, जबकि पार्षदों द्वारा एवं समाजसेवियों द्वारा कई बार जांच की उठाई जा चुकी है मांग....  आखिर कब होगी दोषियों पर कार्यवाही या यूं ही भ्रष्टाचारिओं का होगा संरक्षण यह एक बड़ा सवाल है।

आप सभी को राम राम जय श्री राम

चित्र