वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी के जन्मदिन पर आज आयोजित होगा पत्रकार संगोष्ठी का कार्यक्रम

रीवा । तराई अंचल की पुण्य धरा में जन्मे और पत्रकारिता जगत में देश प्रदेश में तराई अंचल की माटी को गौरवान्वित करने वाले देश के ख्यातिप्राप्त पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी जी के 65वें जन्मदिन 30 नवम्बर 2020 को जनपद परिसर जवा में समय 12 बजे से "भारतीय लोकतंत्र में आंचलिक पत्रकारिता" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन तराई अंचल पत्रकार संगठन जवा-त्योंथर द्वारा किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री आनन्द गिरि महाराज, शिक्षाविद प्रो. डॉक्टर रघुराज सिंह सहित आईपीएस अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी जी करेंगे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र में आंचलिक पत्रकारिता की तमाम संभावनाओं को टटोलने का प्रयास किया जाएगा। अंचल के सभी बुद्धिजीवी वर्ग से संगोष्ठी में शामिल होने के लिए तराई अंचल पत्रकार संघ की ओर से आमंत्रित किया गया है।।