बदमाशों ने एटीएम बदलकर खाते से पार किये रूपये, मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला

रीवा- मऊगंज में एटीएम बदलकर 40 हजार रूपये खाते से पार करने का मामला सामने आया है। एटीएम बूथ में मदद के पश्चात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दीपक शुक्ला उम्र 39 वर्ष के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएम में पीड़ित के पैसे निकालने हेतु उक्त बदमाशों ने मदद किया था। जहां पासवर्ड की जानकारी होने पर कार्ड को आसानी से बदल कर दूसरा थमा दिया गया। पीड़ित को उक्त ठगी की जानकारी तब हुई जब घर पहुंचने पर मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज प्राप्त होने लगे। बता दे कि एटीएम बदलकर ठगी का मामला अक्सर प्रकाश में आता रहता है इसके बावजूद भी लोगों के अंदर जागरूकता नहीं आ रही और घटना के शिकार हो जाते हैं। विज्ञापन :-