संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पानी को लेकर घर-घर मचा हाहाकार, यह है वजह

चित्र
रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछले 24 घंटे से पानी को लेकर घर-घर मचा हाहाकार,... जहां पानी की सप्लाई बंद होने से पीने योग्य शुद्ध पेयजल के साथ-साथ अन्य जरूरी कार्यों में लोगों को बेहद समस्याओं से करना पड़ रहा है सामना,... वही सप्लाई बंद होने की वजह वार्ड क्रमांक-12 स्थित पंप हाउस के मोटर पंप जल जाने की बात आ रही है सामने जहां सुधार कार्य जारी है,... जानकारी मिली है कि मोटर पंप के सुधार पर सप्लाई का जिम्मा लिए ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है,... फिलहाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ रूपाली द्विवेदी के निर्देश पर मोटर पंप का सुधार करने के हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने के साथ विभिन्न वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई जारी रखी गई है,... पानी सप्लाई चालू करने की बात की जाए तो 4 से 5 घंटे लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है। पूरे मामले में नगर के लोगों द्वारानगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल एवं नगर परिषद सीएमओ रूपाली द्विवेदी से जल्द सप्लाई चालू करने की मांग करी है। लोगों ने समझा पानी का महत्व नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जिम्मेदार लोगों की ला...

त्योंथर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय गौरव यात्रा का आज हुआ शुभारंभ,

चित्र
रीवा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत त्योंथर में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया है। जहां त्योंथर के विश्राम गृह प्रांगण से जनपद अध्यक्ष मीनू आदिवासी, संयोजक बृजलाल कोल, बिरसा मुंडा विचार मंच के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा प्रारंभ से पूर्व सभा को संबोधित करने के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय और उनके उपलब्धियों पर अपने विचारों को साझा किया। वहीं मीडिया से रूबरू होने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि पूरा कार्यक्रम बिरसा मुंडा विचार मंच के बैनर तले संपन्न हो रहा है जहां आज यात्रा का शुभारंभ करते हुए विधानसभा के समस्त पंचायतों में निर्धारित समय के अनुसार रात्रि विश्राम सहित भ्रमण कर 21 नवंबर को इसी प्रांगण में समापन किया जाना है। वही भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी बनाई गई है जो भ्रमण के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में दिखाते हुए उनके संघर्षों एवं कार्यों से लोगों को अवगत कराने का उद्देश्य रखा गया है। इस दौ...