संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यापार मंडल के गठन हेतु कल होगी बैठक, नगर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को किया आमंत्रित

चित्र
त्योंथर- चाकघाट नगर में व्यापार मंडल के गठन हेतु बीते कई दिनों से चर्चाएं हो रही हैं जिसमें व्यापारी बंधु काफी उत्साहित दिख रहे हैं... इससे पूर्व भी गठन हेतु बैठक हो चुकी है परंतु अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का चयन अभी तक नहीं हो सका है... विभिन्न पहलुओं में व्यापारियों के हित में उम्मीदवारों के चयन हेतु विस्तार से चर्चा हो रही थी... इसी तारतम्य कल दिनांक 19 सितंबर को शाम 7:30 बजे के करीब व्यापार मंडल के गठन हेतु हनुमान मंदिर चाकघाट में बैठक बुलाई गई है जिसमें नगर के समस्त छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है जिसमे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा सके... बता दें कि चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 750 के करीब छोटे बड़े दुकानदार शामिल हैं जिनके निर्णय अनुसार पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। विज्ञापन :----------------------------------

जन नेता पंडित रमाकान्त तिवारी की प्रथम पुण्य तिथि कल 17 सितम्बर को

चित्र
त्योंथर क्षेत्र से विधायक चुनकर म0प्र0 शासन के कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय करने वाले  चाकघाट के लोकप्रिय जन नेता पं0 रमाकान्त तिवारी जी की प्रथम पुण्य तिथि 17 सितम्बर 2021 को उनके गृह ग्राम चाकघाट में मनायी जाएगी। इस आयोजन में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी सहित विन्ध्य क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ राजनेता एवं प्रमुख लोग उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे।  त्योंथर क्षेत्र के लोकप्रिय जन नेता को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए समूचे क्षेत्र के लोग पहुँचेंगे। स्मृति-शेष पं0 रमाकान्त तिवारी जी एक साधारण किसान परिवार से राजनीति में  आकर गरीबों की पीड़ा समझी और कृषक नेता के रूप में कृषि उपज मण्डी समिति चाकघाट के अध्यक्ष बनें। उसके प्श्चात त्योंथर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापक स्तर पर जन आन्दोलन करके शासन-प्रशासन का ध्यान इस क्षेत्र की समस्या के निदान हेतु आकृष्ट कराया। त्योंथर क्षेत्र उ0प्र0 की सीमा से लगें होने के कारण दस्यु समस्या से ग्रसित था। हत्या,डकैती,अपहरण,लूट-पाट,करने वाले  अपराधियों का खुला विरोध करने एवं दस्यु-उन्मूल...

त्योंथर के रायपुर सब स्टेशन में निर्मित बिजली की समस्याओं पर चक्का जाम की चेतावनी

चित्र
त्योंथर - त्योंथर के रायपुर सोनौरी सब स्टेशन अंतर्गत निर्मित बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग अब आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं। बिजली से संबंधित उत्पन्न समस्याओं के बारे में शिकायत एवं अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद सुधार न होने पर चक्का जाम करने को विवश हो गए हैं। इसी संबंध में कमांडो सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार गौतम द्वारा त्योंथर एसडीएम व बिजली विभाग के डीई को क्षेत्र में निर्मित 4 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हुए रायपुर सब स्टेशन अंतर्गत समस्याओं को 48 घंटे में निराकरण की मांग की है एवं समस्याओं के निराकरण न होने पर रायपुर सब स्टेशन का घेराव सहित 4 सितंबर को चक्का जाम की चेतावनी दी है। अरुण गौतम द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि रायपुर सब स्टेशन अंतर्गत कई ग्रामों में 3 दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिन्हें लंबे समय से नहीं बदला गया है। लगातार शिकायत की जा रहे हैं परंतु नए ट्रांसफार्मर नहीं लग रहे हैं। रायपुर सब स्टेशन पावर ट्रांसफॉर्मर 5 एमबीए के होने के कारण अत्यधिक लोड पड़ता है जिसे 8 एमबीए किए जाने की मांग काफी समय स...