एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल त्योंथर का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम, दी बधाई

रीवा- एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं का गत दिवस परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिले के कई छात्र-छात्राओं ने प्रदेश एवं जिला स्तर पर अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही विद्यालय, परिवार, क्षेत्र का नाम रोशन कर सबको गौरवांवित करने वाला पल दिया। इसी कड़ी में त्योंथर सिविल अस्पताल मार्ग में संचालित एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण रहे हैं। बता दें कि कक्षा 10वीं में तेजस सिंह 95.6%, राजेश्वर यादव 95.4%, गौरव सोनकर 94.02%, सुधांशु शुक्ला 92.6%, जान्हवी गुप्ता 92.4%, अनुराग गुप्ता 90.8%, श्रेया शुक्ला 90%, कक्षा 12वीं में कुशाग्र पांडे द्वारा 87.6%, सृष्टि शुक्ला 87%, संध्या शुक्ला 86%, सत्येंद्र यादव80.4%, कक्षा 8वीं में उवैद खान 94%, अहम नामदेव 93%, अरनव यादव 92.5%, कोमल शुक्ला 91.5 प्रतिशत, शिवांगी पांडे 91.16%, प्रिया तिवारी 90.88 प्रतिशत, कक्षा 5वीं में किरन पांडे 90%, मानसी सिंह 88%, अयान खान 86%, कशिष गौतम 86%, सन्वि पांडे 85.5% अंक हासिल किया। इसी प्रकार से कई अन्य छात्र-छात्...