सोहानी थाना में वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहें कमल शुक्ला की करंट लगने से हुई मौत, नारीबारी में घटित हुई घटना

रीवा- त्योंथर के सोहागी थाना में वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहे कमल शुक्ला का करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मामला प्रयागराज के नारीबारी का जहां गृह ग्राम पहुंचे कमल शुक्ला पिता महेशमणि शुक्ला उम्र करीब 34 वर्ष जो बुधवार को हादसे का शिकार हो गए। जहां स्थानीय थाना प्रभारी सहित स्टाफ द्वारा गृह ग्राम पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई और परिजनों का ढढस बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर महीनों से जल निगम की पाइपलाइन टूटी हुई थी एवं गड्ढा भी किया गया था जहां पानी की समस्या होने पर कमल शुक्ला द्वारा स्वयं मोटर पंप लगाने का प्रयास किया गया। इस दौरान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां परिजनों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। विज्ञापन :-